शांत वातावरण में, Hot Air Balloon, गर्म हवा के गुब्बारों पे बैठ कर प्रकर्ति के नज़रों को देखना अपने आप में एक अद्भुत, साहसिक और रोमांचकारी अनुभव है, और इस अनुभव के लिए South Africa साउथ अफ्रीका का नाम सबसे ऊपर आता है.
आइये देखे Hot Air Balloon हॉट एयर बलून में क्या ख़ास है

South Africa में Hot Air Balloon गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी सुरक्षित और बहुत ही रोमांचकारी होती है. आपको पता है ? दक्षिण अफ्रीका में गर्म हवा के गुब्बारों को चलने वाली कम्पनियों को सरकार के द्वारा ठीक वैसे ही नियंत्रित किया जाता है जैसे की कमर्शियल फ्लाइट उड़ाने वाली कंपनियों को.
- प्रत्येक ऑपरेटर एक एयरलाइन के रूप में पंजीकृत किया जाता है.
- गर्म हवा के गुब्बारे को उड़ने के लिए पॉयलट के पास एक वैध पॉयलट का लाइसेंस होना चाहिए.
- ऑपरेटिंग प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- सार्वजनिक देयता बीमा होना चाइये.

इसके साथ साथ इन ऑपरेटर्स की नियमित उड़ान योग्यता की जांच भी भी समय समय पे होती रहती है होती है, इन सब बातों का मतलब है की आप हैं बिलकुल सही हाथों में... बस जाइए South Africa Holiday साउथ अफ्रीका पे और मज़े लीजिये गर्म हवा के गुब्बारे ( Hot Air Balloon ) की सवारी के.

इस रोमांचकारी अनुभव की शुरुआत गुब्बारा फुलाना देखने से ही शुरू हो जाती है, फिर ये ऊपर उड़ता है जहाँ से आप को बेहतरीन नज़ारों को देखते है. कभी आपका पायलट आपको ज़मीन के इतना करीब ले आता है की आप पेड़ों को छू सकते हैं अगले ही पल आप आसमान चूम रहे होते हैं.

ज़यादातर हॉट एयर बैलून की उड़ान सुबह सूर्योदय से पहले होती है और आप किस रास्ते जाने वाले है हमेशा उस दिन की हवा का बहाव ही तय करती है.
Best Time for Hot Air Balloon :
गर्म हवा के गुब्बारों पे बैठ कर सैर करने के लिए कोई भी वक़्त सही वक़्त है, ये पुरे साल में आप कभी भी कर सकते हैं. हाँ जिस दिन आप ये करना चाहते हैं उस दिन का मौसम सही होना चाहिए.
कितनी देर की होती है ये Hot Air Balloon की फ्लाइट
गर्म हवा के गुब्बारों की ये फ्लाइट करीब 1 घंटे की होती है , हालाँकि इसके लिए आपको करीब 4 घंटे का कुल वक़्त चाहिए क्यों की इस पूरी प्रक्रिया में शामिल होता है आपका सुबह का नाश्ता, आना जाना, फ्लाइट की तैयारी और आपकी फ्लाइट.
South Africa – Holiday Destinations
Sightseeing, Activities and Things to Do When in South Africa
इसे भी पढ़ें
किसी भी South Africa Holiday या Sightseeing के बारे मैं किसी भी तरह की जानकारी या बुकिंग के लिए आप La Vacanza Travel ट्रेवल को संपर्क कर सकते हैं. बस भरिये नीचे दिया हुआ फॉर्म और हमारे कंसलटेंट आपको कॉल करेंगे.
अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो कृपया शेयर करें