थाईलैंड का पैकेज 18 हज़ार में - जानिए कैसे |Thailand Holiday Package

थाईलैंड का पैकेज 18 हज़ार में - जानिए कैसे |Thailand Holiday Package

थाईलैंड का पैकेज 18 हज़ार में - जानिए कैसे |Thailand Holiday Package


थाईलैंड का पैकेज 18 हज़ार में

 

क्या आपको सही में ये लग रहा है की हम आपको थाईलैंड का पैकेज 18 हज़ार में खरीदने की जानकारी देने वाले हैं.

लेकिन ये हमारे हिसाब से तो हो ही नहीं सकता. हमारे लिए Thailand Holiday Package का मतलब है, फ्लाइट की टिकट, थाईलैंड का वीसा, 3 या 4 दिन एक अच्छे होटल में ठहरना, घूमना फिरना , अलकाज़ार शो देखना , पट्टाया और बैंकाक जाना, गाइड या असिस्टेंट का होना इत्यादि और 18 हज़ार में ये सब होना किसी हालत में संभव नहीं है

La Vacanza Travel की टीम में बहुत से ऐसे लोग हैं जो पिछले 20 सालों से Indian टूरिस्ट / फैमिलीज़ के लिए थाईलैंड में अच्छे से अच्छा टूर करवा रहें हैं, यहाँ तक की कॉर्पोरेट्स के ग्रुप भी ( जिनका आकार 20 पैसेंजर्स से ले कर 1000 पैसेंजर्स होता है ) लेकिन आज तक पिछले 20 सालों में कभी 18 हज़ार में नहीं गए ! 

See: Thailand Holiday Packages

Bangkok Thailand, La Vacanza Travel

 

माफ़ कीजियेगा अगर ये टाइटल मिसलीडिंग था.

 

लेकिन हमारा इरादा बिलकुल साफ़ है हम आपको थाईलैंड भेजना चाहतें हैं,

हम चाहतें हैं की आप हमें कॉल करें या हमारे ऑफिस आये, ये सोचते हुए की सबसे सस्ता पैकेज सिर्फ La Vacanza Travel ही देता है ( हम बहुत भले लोग हैं , बाकी सब तो लुटेरे हैं..... बस कहीं जाइयेगा मत) ....

शायद यही सोच होती है उन एड्स के पीछे जो हमें रोज़ दिखाई पड़ते है सुबह के न्यूज़ पेपर , जिसके ट्रेवल सेक्शन पे जाते ही आप को दिखाई देतें हैं कम से कम 50 एड्स जिनमें थाईलैंड का पैकेज आपको मिल जायेगा 18 हज़ार से ले कर 22 हज़ार तक.

ये एड्स देते हुए मिलेंगे नमी गिरामी ट्रेवल कंपनिया और छोटी या अन्य एक्सपर्ट कंपनिया. बुरा मत मानियेगा ये सबका तरीका है आपको रिझाने का, की बस एक - और एक मौका मिल जाये आपसे बात करने का, फिर तो आप को समझा ही लेंगे.

 

Bangkok Thailand, La Vacanza Travel

 

तो फिर सच्चाई क्या है :

 

सच्चाई बहुत आसान है सिर्फ आपके समझने की बात है. ट्रेवल पैकेज खरीदते हुए आप खरीदते हैं सर्विसेज न की कोई प्रोडक्ट (जैसे मोबाइल फ़ोन). प्रोडक्ट खरीदते हुए आपको वो सामने दिखाई देता है लेकिन सर्विसेज आपको खरीदने और इस्तेमाल करने के बाद समझ आती है, पैसे आप पहले दे चुके होतें हैं.

अगर आप थाईलैंड जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको समझना है बस आपके पैकेजेस के कॉम्पोनेन्ट, सबसे ज़रूरी ये है की आप कोई कॉम्पोनेन्ट छोड़ने की गलती न करें ( याद रहे सर्विसेस आपको चाहिए तो देर सबेर पैसे तो आपको ही देने पड़ेंगे)

 

Floating Market, Bangkok Thailand

 

क्या है पैकेज के कॉम्पोनेन्ट :

 

चलिए लेते है मिसाल एक पैकेज की जो की 4 रातों और 5 दिनों का है और ( आल इंक्लूसिव पैकेज है ), इसको हम इस तरह से समझेंगे की पैकेज का मतलब होता है उन सभी  ज़रूरी चीज़ों का होना जो थाईलैंड के पैकेज में चाहिए होती हैं.

  • हवाई जहाज़ की टिकट पूरे टैक्सेज के साथ
  • थाईलैंड के लिए ज़रूरी वीसा ( आप यहाँ से भी ले सकते हैं और वीसा On Arrival की सुविधा भी होती है)
  • मेडिकल इन्शुरन्स
  • 02 रातों का ठहरना Pattaya के होटल में ब्रेकफास्ट के साथ
  • 02 रातों का ठहरना Bangkok के होटल में ब्रेकफास्ट के साथ
  • कोरल आइलैंड का टूर Pattaya में
  • Alcazar शो Pattaya में
  • City and Temple टूर Bangkok में
  • Safari World  टूर Bangkok में
  • एयरपोर्ट से Pattaya, Pattaya से Bangkok और bangkok से एयरपोर्ट तक के ट्रांसफर्स.
  • गाइड या असिस्टेंट

 

Thailand - La Vacanza Travel

 

आपका प्रोग्राम ( itinerary ) लगेगा कुछ ऐसा :

 

  • 1 दिन : Bangkok एयरपोर्ट पे फ्लाइट से आगमन / गाइड का एयरपोर्ट पे मिलना / आपकी गाडी से Pattaya जाना / होटल के कमरे में चेक-इन/Alcazar शो / होटल में रात गुज़ारना.
  • 2 दिन : ब्रेकफास्ट / कोरल आइलैंड टूर / दिन खाली शॉपिंग के लिए / होटल में रात गुज़ारना.
  • 3 दिन : ब्रेकफास्ट / Pattaya से Bangkok गाडी में जाना/ Bangkok में city एंड Temple  टूर / होटल के कमरे में चेक- इन / होटल में रात गुज़ारना.
  • 4 दिन : ब्रेकफास्ट / Safari World का टूर  / होटल में रात गुज़ारना.
  • 5 दिन : ब्रेकफास्ट / दिन खाली शॉपिंग के लिए /  होटल से एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट के टाइम पे ट्रांसफर

 

Bangkok, Thailandहमें उम्मीद है की इसको पड़ने के बाद आप को थाईलैंड का प्रोग्राम कैसा हो वो तो समझ आ ही गया होगा. रही बात न्यूज़ पेपर के एड्स की तो आप इतने समझदार तो हैं ही की अपने ट्रवेल एजेंट से आप खुद बताएँगे की आपको क्या चाहिए.

 

किस कॉम्पोनेन्ट की कितनी कीमत है, इस इंटरनेट के ज़माने में आप से अच्छा कौन जानता है !

 

थाईलैंड के बारे मैं किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप La Vacanza Travel को संपर्क कर सकते हैं. बस भरिये नीचे  दिया हुआ फॉर्म और हमारे कंसलटेंट आपको कॉल करेंगे.

 

अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो कृपया शेयर करें 

0 Comment

Please Log-In to leave a comment.