देखिये Uzbekistan और उसके महत्वपूर्ण शहर तस्वीरों में

देखिये Uzbekistan और उसके महत्वपूर्ण शहर तस्वीरों में

देखिये Uzbekistan और उसके महत्वपूर्ण शहर तस्वीरों में


क्या आपको पता हैं Uzbekistan उज़्बेकिस्तान सिर्फ तकरीबन 2 घंटे की दूरी पे है  भारतीय शहर दिल्ली और Amritsar अमृतसर से ( दिल्ली और अमृतसर से उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंत के लिए सीधी फ्लाइट होती है ).

ये एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहाँ के तीन महत्वपूर्ण शहर ताशकंत, बुखारा और समरकंद हैं.

आइये देखते हैं उज़्बेकिस्तान, यहाँ के लोगों की वेशभूषा , खाना, नवरूज़ त्यौहार और इसके शहर ताशकंत, बुखारा और समरकंद की कुछ ख़ास तसवीरें.

 

Uzbekistan | उज़्बेकिस्तान

 

 

 

Navruz Festival in Uzbekistan | नवरूज़ त्यौहार

 

नवरूज़ त्यौहार यहाँ के नए साल का त्यौहार है  इसे कई दिनों तक मार्च के महीने में मनाया जाता है . 

इस दौरान यहाँ सब तरफ त्यौहार का माहौल होता है , मिलना जुलना और सांस्कृतिक आयोजन आम बात है.

 

 

 

Tashkent | ताशकंत

 

ताशकंत, उज़्बेकिस्तान की राजधानी है और एक बड़ा शहर है.

 

Khazrati Imam mosque in Tashkent 

 

Samarkand | समरकंद

 

समरकंद उज़्बेकिस्तान का दूसरा बड़ा शहर है, 2001 में UNESCO ने अपनी World Heritage List में समरकंद जोड़ा.

 

Registan Square, Samarkand

 

Imam Al Bukhari Mausoleum, Samarkand

 

Shahi Zinda Complex, Samarkand

 

Bukhara | बुखारा

 

बुखारा , उज़्बेकिस्तान का एक महत्वपूर्ण शहर है , इस शहर को ही एक म्यूजियम का दर्ज़ा हासिल है.

ये पुराने समय में मशहूर silk route सिल्क रूट में स्थित था. यहाँ का प्राचीन इलाक़ा जहाँ कई मदरसे और मस्जिदें मौजूद हैं को UNESCO World Heritage की list में शामिल किया गया है.

 

 

 

Char Minar - Bukhara

 

Uzbekistan - Food | उज़्बेकिस्तान का खाना

 

उज़्बेकिस्तान का खाना लाजवाब है , ताज़ी सब्ज़िया और फल बेहतरीन होते हैं यहाँ का खाना ज़यादातर शाकाहारी नहीं है लेकिन कमी पूरी करने के लिए यहाँ कई हिन्दुस्तानी रेस्टोरेंट ( Indian restaurant ) है जहा आपको शुद्ध शाकाहारी दाल रोटी और सब्ज़ी मिल जायेगी. 

यहाँ की रोज़ खाई जाने वाली ब्रेड को नान ही कहते हैं

 

 

 

 


 

इसे भी पढ़ें

 

 

अगर आप उज़्बेकिस्तान छुट्टियों में जाना चाहते है तो आइये www.lavacanza.in

0 Comment

Please Log-In to leave a comment.