फ्रांस के शहर पेरिस में एक से बाद के एक विश्वविख्यात आकर्षण है, शायद यही वजह है जिसकी वजह से दुनिया के सबसे जयादा पर्यटक हर साल पेरिस आते हैं. कुछ आकर्षणों के नाम तो आपने ज़रूर सुने होंगे, मेरी कोशिश संक्छेप में लेकिन तस्वीरों के साथ आपको इन आकर्षणों को दिखाने की है, उम्मीद है आपको पसंद आएगी.
ये हैं पेरिस शहर के वो आकर्षण जो आपकी छुट्टियों में ज़रूर शामिल होने चाहिए :
एइफ्फेल टावर पेरिस की छुट्टियों की एक हाईलाइट होता है. इसके दो फ्लोर में खाने के रेस्टोरेंट हैं, पेरिस के व्यू के लिए आप ऊपर जा सकते. और इसको दिन में अलग और रात में अलग देखने का मज़ा है.

मशहूर रेड विंड-मिल बिलिडन में मौजूद मौलीन रूज़ काबरे शो, पेरिस के पिगाल एरिया में स्थित है, और बहुत ही पुराना और मशहूर काबरे शो है.

पेरिस के सबसे बड़ी फैशन स्ट्रीट चैंप्सएल्लीसेस में स्थित ये काबरे शो, खास तौर पे भारतीय पर्यटकों में बहुत मशहूर है.

सीन नदी का क्रूज पेरिस को सीन नदी के ऊपर तैरते हुए देखने का एक नायब तरीक़ा है

दुनिया के सबसे मशहूर संग्रहालयों में से एक है लूव्रे म्यूजियम, यही वो जगह है जहाँ मोना लिसा की पेंटिंग मौजूद है.

ये बेहद खूबसूरत पैलेस पेरिस से कुछ दूर ही स्थित है, आप पेरिस में स्टे के दौरान आधे दिन के टूर में इसे देख सकते हैं.

अप्रैल-2019 की आग के बाबवजूद इस कैथड्रल की अहमियत कम नहीं हुई है. फ्रेंच गोथिक आर्किटेक्चर का पेरिस में सबसे बड़ा उदहारण है ये ईमारत.

द आर्क दी त्रिओम्फ की अहमियत किसी भी मोनुंनेट से कम नहीं है पेरिस में.

द एवेन्यू दे चैंप्स-एलीसीस
द एवेन्यू दे चैंप्स-एलीसीस दुनिया में फैशन के नाम पे सबसे जाना पहचाना नाम है.

पेरिस के बीच स्थित एक पहाड़ी पे एक गांव, अपनी खूबसूरत बासिलिका के लिए मशहूर है.

पैरिसियन लाइफस्टाइल में पार्कों की एक खास अहमियत है, टुइलेरिएस गार्डन यहाँ के बहुत से खूबसूरत पार्कों में से एक है.

लक्सेम्बर्ग गार्डन्स में घुसते ही आप पेरिस की बिजी लाइफ से बाहर आ जाते है, करीने से कटे हुए पेड़, बड़े बड़े लॉन, खूबसूरत वास्तुकला और शांत माहौल.

अगर आप बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं, या आप खुद दिल से बच्चे हैं तो डिज्नीलैंड पेरिस ज़रूर जाइएगा. डिज्नीलैंड पेरिस टूर के लिए आपको पूरा दिन चाहिए.

न सिर्फ पेरिस बल्कि पूरे फ्रांस के सबसे बड़े चौराहे - प्लेस दे ला कॉनकॉर्ड पे आपका जाना ज़रूरी है,

पेरिस के रहने वाले अक्सर मोंत्पर्नास्से टावर को पेरिस की सबसे बदसूरत ईमारत कहते हैं, लेकिन इसके ऊपर से पूरे पेरिस का व्यू लाजवाब है.

सीन नदी के ऊपर बना अलेक्सांद्रे III ब्रिज, बेहद खूबसूरत और खास ब्रिज है.

लूवरे संग्रहालय के सामने बना ये शीशे का पिरामिड, इस नमी गिरामी म्यूजियम की खूबसूरती पे चार चाँद लगता है और पेरिस का खास आकर्षण है.
