वैसे तो लूसर्न शहर में होना ही बहुत रोचक है, ये खूबसूरत शहर पूरी दुनिया में अपनी प्राकर्तिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है, स्विट्ज़रलैंड आने वाले ज़यादातर पर्यटक लूसर्न शहर आते हैं. यहाँ शॉपिंग है, ओल्ड टाउन की चहल पहल है, झील है, नदी है और भी बहुत से आकर्षण है जो आपको तीन से चार दिन तक व्यस्त रख सकते हैं.
माउंट रिगी, माउंट पिलाटस, और माउंट टिटलिस से नज़दीकी भी लूसर्न को खास बनती है, यहाँ कैसिनो भी है, और बढ़िया खाने के साथ साथ अच्छी नाइटलाइफ़ भी है.
आइये देखते हैं जब आप स्विट्ज़रलैंड के शहर लूसर्न जाएँ तो कौन से वो आकर्षण है जो आप ज़रूर देखें

स्विट्ज़रलैंड अपने माउंटेन या पहाड़ो की चोटियों के लिए जाना जाता है, माउंट पिलाटस लूसर्न में स्थित एक मशहूर स्विस ऐल्प्स के पहाड़ों की छोटी है. खास ये है की माउंट रिगी में ऊपर जाने के दो विकल्प हैं उदहारण के लिए जाना केबल कार से और वापसी रेल से.

लूसर्न के ओल्ड टाउन में आज भी प्राचीन घर, रस्ते और पानी के फव्वारों से सुसज्जित चौराहे मौजूद हैं. ये सिर्फ पुराना इलाका ही नहीं बल्कि लूसर्न की मशहूर शॉपिंग का केंद्र भी है. लूसर्न के मशहूर पांच सितारा होटल और कैसिनो ओल्ड टाउन की तरफ ही स्थित हैं.
ये बेहद खूबसूरत लकड़ी का बना हुआ ऐतिहासिक ब्रिज या पुल एक शोकेस की तरह लूसर्न शहर के बीचो बीच रखा है, और शहर की पहचान है, ये पूरी लम्बाई तक छत से ढका हुआ है. 1333 का बना हुआ पुल 1993 में एक बार आग लगने से ध्वस्त भी हुआ था

लूसर्न क्रूज, लूसर्न की हसीं वादियों के नज़ारे लेने का एक बेहतरीन तरीक़ा है. क्रूज लेना बहुत ही आसान है , ये दोपहर और शाम में चलते हैं, ऊपरी डेक में खड़े हो कर नज़ारे लेते हुए आप चाय कॉफ़ी भी खरीद कर पी सकते हैं. ये डेढ़ से दो घंटे का होता है

लूसर्न से आप माउंट रिगी भी जा सकते हैं, माउंट रिगी के ऊपर से आप जर्मनी में स्थित ब्लैक फारेस्ट तक का नज़ारा देख सकते हैं. लेक लूसर्न के पास से आप कोग-व्हील ट्रैन ले कर ऊपर तक जा सकते हैं. ये यूरोप की पहली कोग-व्हील ट्रैन थी.
सबसे ज़यादा रोचक है यहाँ तक जाना, एक तरीका है लूसर्न से क्रूज से वित्ज़नेउ तक जाना और फिर ऊपर रिगी तक कोग-व्हील ट्रैन से जाना. वापसी में कोग-व्हील ट्रैन पे रिगी से अर्थ-गोलडॉ तक आना और ट्रैन बदल कर लूसर्न तक वापिस आना


लूसर्न शहर से माउंट टिटलिस जाना भी बहुत आसान है , लूसर्न से सीधी ट्रैन आपको एंगलबर्ग ले कर जाती है जहाँ उतर के आप कुछ कदम पे स्थित केबल कार स्टेशन पहुंच सकते हैं . ये वही मशहूर केबल कार है (रोटेर) जो आपको ऊपर माउंट टिटलिस तक ले कर जाती है . लूसर्न से माउंट टिटलिस का टूर आधे दिन का होता है

लूसर्न से आप सबसे मशहूर जुंगफ्राजोच का टूर भी कर सकते है, लूसर्न से इंटरलाकन होते हुए आप लौटरब्रुननें या ग्रिंडलवाल्ड जा सकते हैं जहाँ से आप जुंगफ्राउजोच का टूर शुरू करते हैं. स्विस ऐल्प्स को क़रीब से देखने के लिए जुंगफ्राउजोच का टूर हर पर्यटक के लिए बहुत ही ज़रूरी टूर है.
