आप अगर प्राचीन सिल्क रोड के सबसे महत्त्वपूर्ण शहर देखना चाहते हैं या आपके अंदर सेंट्रल एशिया के सबसे खूबसूरत देश को देखने की ख्वाहिश है तो उज़्बेकिस्तान जाने का आप का फैसला बिलकुल सही है.
अभी तक आप जहाँ जहाँ भी गए हैं उनमे से उज़्बेकिस्तान सबसे अलग है, ये खूबसूरत देश सदियों से सेंट्रल एशिया में कला और संस्कृति का केंद्र रहा है.
उज़्बेकिस्तान की वास्तुकला, संस्कृति, पोशाकों, खाना और ऐतिहासिक धरोहरों के आकर्षणों की वजह से यहाँ आपको आपकी यात्रा में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है
प्राचीन सिल्क रोड के सबसे महत्त्वपूर्ण शहर भी उज़्बेकिस्तान में हैं. जब आप उज़्बेकिस्तान की यात्रा में जाएँ तो ये शहर इस देश के सबसे बड़े आकर्षण है, अगर आप सही मायने में उज़्बेकिस्तान देखना चाहते हैं तो यहाँ ज़रूर जाइयेगा.
- ताशकंद
- समरकंद
- खीवा
- बुखारा
- फ़रगना
- नुकूस

उज़्बेकिस्तान के सबसे आकर्षक शहर
ताशकंद, उज़्बेकिस्तान
उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद से ही आपका आगमन और प्रस्थान होगा. इस शहर में जहाँ एक तरफ ऐतिहासिक धरोहर दिखेंगी वहीं दोस्सरी तरफ आपको मॉडर्न बार, पब, और डिस्को मिलेंगे.
यहाँ हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की याद में एक स्मारक भी है.

समरकंद, उज़्बेकिस्तान
समरकंद सिल्क रोड में आने वाला एक महत्वपूर्ण शहर था और इस्लामिक ज्ञान का केंद्र भी.

बुखारा, उज़्बेकिस्तान
बुखारा शहर न सिर्फ एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट है बल्कि दुनिया के सबसे पुराने बसे हुए शहरों में से एक है

खीवा, उज़्बेकिस्तान
खीवा का प्राचीन शहर क्रिस्टियन युग से मौजूद है, यही वजह है की यहाँ के इतिहास और संस्कृति की वजह से आपका यहाँ आना ज़रूरी है

फ़रगना, उज़्बेकिस्तान
फ़रगना रीजन की राजधानी फ़रगना ताशकंद शहर से करीब चार सौ किलोमीटर पूर्व में है

नुकूस, उज़्बेकिस्तान

आपकी उज़्बेकिस्तान यात्रा के लिए कुछ ज़रूरी लिंक