गर्मियों का मौसम आते ही भारत के टूर ऑपरेटर्स अपने स्विट्ज़रलैंड और पेरिस के हॉलिडे पैकेज के ऑफर निकाल देते हैं. स्विट्ज़रलैंड और पेरिस के टूर पे भारतीय पर्यटक ग्रुप-टूर और प्राइवेट-टूर दोनों ही तरीके से सफर करना पसंद करते हैं.
अगर आप भारतीय है और अगर आपका ये यूरोप जाने का पहला मौका है तो मान के चलिए आपकी सबसे पहली पसंद स्विट्ज़रलैंड हॉलिडे पैकेज और पेरिस हॉलिडे पैकेज लेना ही होगी. भारतीय पर्यटकों में ये दोनों जगह बहुत ही मशहूर हैं.

ग्रुप टूर :
जब आप ग्रुप टूर में सफर कर रहे होते हैं ( 40-45 यात्री एक साथ) तो आपके ग्रुप के साथ एक कोच या बस होती है ड्राइवर के साथ. आपके साथ एक टूर मैनेजर भी होता है जो आपके सभी टूर, सिघत्सीइंग और खाने का इंतेज़ाम देखता है. आपकी बस आपके के आगमन के दिन से आपके प्रस्थान के दिन तक आपके साथ ही रहती है.
पेरिस से स्विट्ज़रलैंड के बीच का सफर भी आपक इसी बस में पूरा करते हैं. पेरिस और जुरिच के बीच का रास्ता करीब 600 किलोमीटर का है और ग्रुप के साथ इसे पूरा करने में करीब 08-10 घंटे का वक़्त लगता है. ग्रुप टूर्स में इस दिन और कोई एक्टिविटी प्लान नहीं की जाती है.

प्राइवेट टूर :
जब आप एक प्राइवेट टूर में सफर कर रहे होते हैं, तो आप कहाँ रहेंगे, कैसे ट्रेवल करेंगे, कहाँ कहाँ जायेंगे, इन सब चीज़ो का चयन आप खुद ही करते हैं, आपके होटल भी शहर के बीच होते हैं.
जब आप अपने पेरिस और स्विट्ज़रलैंड की यात्रा में हैं तो पेरिस और स्विट्ज़रलैंड के बीच कैसे सफर करना है का चुनाव एक मुश्किल काम है.

जुरिक, स्विट्ज़रलैंड और पेरिस, फ्रांस के बीच सफर के लिए ट्रैन एक बेहतरीन विकल्प है.
और भी तरीके हैं जैसे :
- फ्लाइट : अगर आप जुरिक, स्विट्ज़रलैंड और पेरिस, फ्रांस का सफर करते है तो सबसे अच्छा तरीका है स्विस-एयर या एयर-फ्रांस की फ्लाइट बुक करना. इन फ्लाइट्स की वजह से आप दोनों जुरिक और पेरिस फ्लाइट से ही पहुंच सकते हैं अगर आप वक़्त पे बुक कर पाएं तो ये सबसे सस्ता तरीका भी है. फ़र्ज़ करिये अगर आप अमीरात-एयरलाइन्स लेते हैं तो आपको बीच के सेक्टर के लिए सेक्टर टिकट लेनी पड़ेगी जो की अगर एडवांस में बुक करी जाये तो बहुत महंगी नहीं होती.
- बस : जुरिच और पेरिस के बीच बस में सफर करना भी मुमकिन है, ये सफर थोड़ा लम्बा होगा, लेकिन अगर आप डायरेक्ट बस की बुकिंग कर पाए तो ये सफर सिर्फ 8 घंटे का है. जुरिच और पेरिस के बीच बस में सफर करना सबसे सस्ता विकल्प है
- ट्रैन : पेरिस गारे-ल्योन और जुरिच एच-बी के बीच ट्रैन का सफर सबसे बढ़िया विकल्प है, ये एक बेहतरीन अनुभव भी है. इस दूरी को तय करने का एवरेज वक़्त पांच घंटे बीस मिनट है और टी-जी-वी लाइरा (स्विट्ज़रलैंड और फ्रांस के बीच की हाई स्पीड ट्रैन ली लाइन का नाम) जैसी फ़ास्ट ट्रैन में ये सफर घट कर सिर्फ चार घंटे रह जाता है. जुरिच एच-बी ट्रैन स्टेशन से पहली ट्रैन सुबह 05:21 पे छूटती है और दिन की आखिरी ट्रैन 17:27 पे निकलती है, आप दिन के किसी भी घंटे इन दोनों शहरों के बीच ट्रैन के सफर कर सकते हैं.
