कौन से पेरिस शहर के आकर्षण हमारी छुट्टियों में ज़रूर होने चाहिए ?


Sameer .

Answered On : 23, Dec 2019

फ्रांस के शहर पेरिस में एक से बाद के एक विश्वविख्यात आकर्षण है, शायद यही वजह है जिसकी वजह से दुनिया के सबसे जयादा पर्यटक हर साल पेरिस आते हैं. कुछ आकर्षणों के नाम तो आपने ज़रूर सुने होंगे, मेरी कोशिश संक्छेप में लेकिन तस्वीरों के साथ आपको इन आकर्षणों को दिखाने की है, उम्मीद है आपको पसंद आएगी.

ये हैं पेरिस शहर के वो आकर्षण जो आपकी छुट्टियों में ज़रूर शामिल होने चाहिए :

  • एइफ्फेल टावर

एइफ्फेल टावर पेरिस की छुट्टियों की एक हाईलाइट होता है. इसके दो फ्लोर में खाने के रेस्टोरेंट हैं, पेरिस के व्यू के लिए आप ऊपर जा सकते. और इसको दिन में अलग और रात में अलग देखने का मज़ा है.   

Eiffel Tower Paris Top Attraction

  • मौलीन रूज़ काबरे शो        

मशहूर रेड विंड-मिल बिलिडन में मौजूद मौलीन रूज़ काबरे शो, पेरिस के पिगाल एरिया में स्थित है, और बहुत ही पुराना और मशहूर काबरे शो है.     

Moulin Rouge Paris Top Attraction

  • लीडो द पेरिस - काबरे शो

पेरिस के सबसे बड़ी फैशन स्ट्रीट चैंप्सएल्लीसेस में स्थित ये काबरे शो, खास तौर पे भारतीय पर्यटकों में बहुत मशहूर है.    

Lido Show Paris Top Attraction

  • सीन नदी का क्रूज

सीन नदी का क्रूज पेरिस को सीन नदी के ऊपर तैरते हुए देखने का एक नायब तरीक़ा है 

Seine River Cruise Paris Top Attraction

  • लूव्रे म्यूजियम

दुनिया के सबसे मशहूर संग्रहालयों में से एक है लूव्रे म्यूजियम, यही वो जगह है जहाँ मोना लिसा की पेंटिंग मौजूद है.

Louvre Palace and triangle glass pyramid in Paris.

  • वरसाईलस का पैलेस

ये बेहद खूबसूरत पैलेस पेरिस से कुछ दूर ही स्थित है, आप पेरिस में स्टे के दौरान आधे दिन के टूर में इसे देख सकते हैं.  

Garden of chateau de Versailles palace

  • नोतर-दाम पेरिस कैथेड्रल

अप्रैल-2019 की आग के बाबवजूद इस कैथड्रल की अहमियत कम नहीं हुई है. फ्रेंच गोथिक आर्किटेक्चर का पेरिस में सबसे बड़ा उदहारण है ये ईमारत.  

Notre Dame de Paris Cathedral at night Top attraction

  • द आर्क दी त्रिओम्फ

द आर्क दी त्रिओम्फ की अहमियत किसी भी मोनुंनेट से कम नहीं है पेरिस में.  

Arc de Triomphe along the famous tree lined Avenue des Champs Elysees in Paris

  • द एवेन्यू दे चैंप्स-एलीसीस

द एवेन्यू दे चैंप्स-एलीसीस दुनिया में फैशन के नाम पे सबसे जाना पहचाना नाम है. 

Paris France Champs Elysees top attraction

  • मोंतमारतरे

पेरिस के बीच स्थित एक पहाड़ी पे एक गांव, अपनी खूबसूरत बासिलिका के लिए मशहूर है.  

The summit of Montmartre Paris Top Attraction

  • टुइलेरिएस गार्डन

पैरिसियन लाइफस्टाइल में पार्कों की एक खास अहमियत है,  टुइलेरिएस गार्डन यहाँ के बहुत से खूबसूरत पार्कों में से एक है. 

Tuileries Garden Park in Paris, Top Attraction

  • लक्सेम्बर्ग गार्डन्स

लक्सेम्बर्ग गार्डन्स में घुसते ही आप पेरिस की बिजी लाइफ से बाहर आ जाते है, करीने से कटे हुए पेड़, बड़े बड़े लॉन, खूबसूरत वास्तुकला और शांत माहौल.    

Luxembourg Garden or Jardin du Luxembourg in Paris, France

  • डिज्नीलैंड पेरिस

अगर आप बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं, या आप खुद दिल से बच्चे हैं तो डिज्नीलैंड पेरिस ज़रूर जाइएगा. डिज्नीलैंड पेरिस टूर के लिए आपको पूरा दिन चाहिए.     

Disneyland Euro Disney Paris top attraction

  • प्लेस दे ला कॉनकॉर्ड

न सिर्फ पेरिस बल्कि पूरे फ्रांस के सबसे बड़े चौराहे - प्लेस दे ला कॉनकॉर्ड पे आपका जाना ज़रूरी है,  

Fountain at the Place de la Concorde, Paris, France Top Attraction

  • मोंत्पर्नास्से टावर

पेरिस के रहने वाले अक्सर मोंत्पर्नास्से टावर को पेरिस की सबसे बदसूरत ईमारत कहते हैं, लेकिन इसके ऊपर से पूरे पेरिस का व्यू लाजवाब है. 

View of Paris from the Montparnasse Tower with Champ de Mars, Eiffel Tower and La Defense in the Background

  • अलेक्सांद्रे III ब्रिज

सीन नदी के ऊपर बना अलेक्सांद्रे III ब्रिज, बेहद खूबसूरत और खास ब्रिज है. 

Pont Alexandre III bridge over river Seine Paris France

  • लूवरे पिरामिड

लूवरे संग्रहालय के सामने बना ये शीशे का पिरामिड, इस नमी गिरामी म्यूजियम की खूबसूरती पे चार चाँद लगता है और पेरिस का खास आकर्षण है. 

louvre museum, Paris, France

 


Shad Siddiqui

Answered On : 23, Dec 2019

फ्रांस की राजधानी और पर्यटकों द्वारा दुनिया में सबसे ज़्यादा आगमन वाला शहर पेरिस, छुट्टियों के लिए भारतीय पर्यटकों में भी उतना ही मशहूर है.

हॉलिडे पैकेज या टूर्स के नज़रिये से भी पेरिस शहर, खास तौर पे पहली यूरोप यात्रा कर रहे लोगों के बीच बहुत पसंद किया जाता है. हर टूर-ऑपरेटर के पास मुख्तलिफ टूर्स होते हैं जिनमे पेरिस घूमने के लिए कम से कम 2 या 3 से 4 रातों का टूर भी होते हैं जैसे :

romantic holidays for couple in Paris, honeymoon vacation in France

इसकी वजह ये है पेरिस एक बेहद खूबसूरत शहर है, और अगर आप यहाँ के सारे आकर्षणों को देखना चाहते हैं तो आपको पेरिस में एक हफ्ता रुकना पड़ेगा.

ये है पेरिस शहर के सबसे खास आकर्षणों की लिस्ट :

  1. एइफ्फेल टावर
  2. लीडो द पेरिस - काबरे शो
  3. सीन नदी का क्रूज
  4. लूव्रे म्यूजियम
  5. वरसाईलस का पैलेस
  6. नोतर-दाम पेरिस कैथेड्रल
  7. द आर्क दी त्रिओम्फ
  8. द एवेन्यू दे चैंप्स-एलीसीस
  9. मोंतमारतरे
  10. टुइलेरिएस गार्डन
  11. लक्सेम्बर्ग गार्डन्स
  12. डिज्नीलैंड पेरिस
  13. प्लेस दे ला कॉनकॉर्ड
  14. मोंत्पर्नास्से टावर
  15. अलेक्सांद्रे III ब्रिज
  16. लूवरे पिरामिड
  17. मौलीन रूज़ काबरे शो

और जानिए : पेरिस के टॉप टूरिस्ट अट्रैक्शन 

Paris Top Attractions


Plane For Loader
Plane for loader