5-दिनों का दुबई टूर, बॉलीवुड पार्क और लेगोलैंड थीमपार्क के साथ.

5-दिनों का दुबई टूर, बॉलीवुड पार्क और लेगोलैंड थीमपार्क के साथ.

Duration: 4 Nights | 5 Days
  • Airfare
  • Assistance
  • Breakfast
  • Hotels
  • Sightseeing
  • Taxes
  • Transfers
  • Transport
  • Visa Fee

5-दिनों का दुबई टूर, बॉलीवुड पार्क और लेगोलैंड थीमपार्क के साथ.

अगर आप एक पारिवारिक छुट्टियों की योजना बना रहे हैं, आप के साथ बच्चे यात्रा कर रहे हैं या अभी आप दिल से खुद बच्चे हैं तो अपने दुबई हॉलिडे टूर में बॉलीवुड पार्क और लेगोलैंड थीमपार्क ज़रूर जाएँ, इस पैकेज में आपको शामिल मिलेंगे दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स के बेहद मशहूर थीम पार्क्स और वाटरपार्क जो हाल ही में दुबई आने वाले पर्यटकों के लिए बनाए गए हैं.

इस '5 दिनों का दुबई टूर बॉलीवुड पार्क और लेगोलैंड थीमपार्क के साथ' पैकेज को आपकी ज़रुरत और बजट के अनुसार बदला भी जा सकता है, हमारे कंसलटेंट को आपके मुताबिक पैकेज बनाने में ख़ुशी होगी. आप किसी भी भारतीय शहर जैसे दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, लखनऊ, कानपूर, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बंगलौर इत्यादि से यात्रा कर सकते हैं.


Itinerary

  • दुबई आगमन | दाव क्रूज

    दुबई एयरपोर्ट पे आगमन के बाद सीधे मिलिए आपका इंतज़ार करते हुए हमारे रिप्रेजेन्टेटिव से, जो आपको आपकी आरामदायक गाडी से आपके दुबई होटल तक जिम्मेदारी के साथ छोड़ेगा. दुबई के अपने होटल में चेक-इन करने के बाद आराम करें, शाम में आपका ड्राइवर आपको होटल से दाव क्रूज के लिए ले जायेगा. दाव क्रूज के साथ साथ बेहतरीन खाने का आनंद लीजिये. बाद मे होटल वापिस आ कर रातभर आराम कीजिये.

  • दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स - बॉलीवुड, लेगोलैंड थीम पार्क और वाटरपार्क

    दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स आज की तारीख़ में दुबई में आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है. दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स के अंदर बॉलीवुड पार्क, मोशनगेट, लेगोलैंड थीम पार्क, लोगोलैंड वाटरपार्क, के विकल्प मौजूद हैं. अगर आप सारे पार्क देखना चाहते है तो आपको काम से काम दो दिन चाहिए, लेकिन अगर आपके पास एक ही दिन है तो आप इनमे से एक या दो पार्क भी चुन सकते हैं. होटल में नाश्ते के बाद आपका ड्राइवर आपको इस पार्क तक पंहुचा देगा, पूरा दिन इन पार्क का आनंद उठाइये.

    हमारा ड्राइवर आपको शाम में दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स से ले कर आपको आपके दुबई होटल छोड़ देगा, पूरी रात होटल मे आराम कीजिये.

  • दुबई दर्शन | दुबई मॉल, म्यूजिकल फाउंटेन, बुर्ज खलीफा

    आज सुबह, मिलिए अपने ड्राइवर | गाइड से. होटल में नाश्ते के बाद शुरू कीजिये दुबई-दर्शन टूर, इस टूर को करने के बाद आपको दुबई शहर की अच्छी जानकारी हो जाती है. आपका गाइड टूर के दौरान आपको दुबई शहर के हर पहलु से अवगत करवाता है जैसे - यहाँ का इतिहास, शाही परिवार, दुबई के आकर्षण, शॉपिंग के स्थान इत्यादि, कुछ खास जगहों में आपको 2-3 स्टॉप भी मिलेंगे जहाँ आप अपनी फोटो और सेल्फी ले सकते हैं.

    आपके होटल से शुरू हो कर क़रीब 4 घंटे का ये टूर खत्म होता है दुबई मॉल में, दुबई मॉल खाने और शॉपिंग के लिए बेहतरीन जगह है, यहाँ जाना इसलिए भी और ज़रूरी है क्यों की ये म्यूजिकल फाउंटेन और बुर्ज खलीफा के साथ है, आप चाहें तो बुर्ज खलीफा की 124 वीं मंज़िल तक जा कर दुबई का नज़ारा ले सकते हैं अगर आप नहीं भी जाते हैं तब भी म्यूजिकल फाउंटेन शो देखने तो ज़रूरी है ही, ये हर शाम होता है (और सबके लिए फ्री है). होटल वापिस आइये और पूरी रात अपने दुबई होटल में आराम कीजिये.

  • दुबई डेजर्ट सफारी

    आज का दिन दोपहर तक आपके लिए फ्री है क्यों की आपकी दुबई यात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण - डेजर्ट सफारी शुरू होती है दोपहर में क़रीब तीन बजे के बाद. आराम से नाश्ता कीजिये और होटल की सुविधाओं का आनंद लीजिये.

    दोपहर में एक मजबूत 4x4 गाड़ी जिसको एक बहुत एक्सपर्ट ड्राइवर चलता है ( डेजर्ट सफारी के ड्राइवर की ट्रेनिंग अलग होती है ) आपको आपके होटल से पिक करेगी और आपको ले जाएगी सुदूर दुबई के रेगिस्तान में. रोमांच की शुरुआत होगी जब आप रेत के टिब्बों पर रोलर कोस्टर राइड करेंगे इसके बाद आप जायेंगे ऊंट के फार्म, देखेंगे रेगिस्तान का सूर्यास्त और अंत में डेजर्ट कैंप जहाँ आपके मनोरंजन और खाने का इंतेज़ाम होता है. ये सब खत्म होने के बाद आपको आपका ड्राइवर वापिस होटल छोड़ देगा पूरी रात आराम करने के लिए.

  • शॉपिंग और प्रस्थान

    दुबई और शॉपिंग का नाम साथ साथ ही लिया जाता है, चाहे वो सोने की खरीदारी हो या फिर एलेक्ट्रॉनिसेस और कपड़ों की आपको दुबई की यात्रा में अगर शॉपिंग का वक़्त न मिले तो आपकी दुबई यात्रा कभी पूरी नहीं हो सकती. आज का दिन समर्पित है सिर्फ शॉपिंग के लिए, सुबह नाश्ते के बाद ही आप निकल सकते हैं. ज़यादातर मॉल और बाजार सुबह दस बजे के बाद खुलते हैं. दुबई में आपको शॉपिंग के अनेक अवसर मिलेंगे, खास तौर पे हिन्दोस्तानी पर्यटक अपनी खरीदारी मीना बाजार, डेरा गोल्ड सूक, डेरा सिटी सेंटर, दुबई मॉल, आउटलेट मॉल इत्यादि से ही करते हैं.

    शाम में आपका ड्राइवर आपको फ्लाइट के डिपार्चर (प्रस्थान) टाइम के मुताबिक होटल से ले कर दुबई एयरपोर्ट छोड़ देगा. जाते जाते आप कुछ शॉपिंग विश्व विख्यात 'दुबई ड्यूटी फ्री' से भी कर सकते हैं.


Package Cost Description

Reviews

Leave A Review
Reviews

No Review Found. Be First To Review


Questions & Answers

Q.

दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स में क्या है ?

A.

दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स एक नया मनोरंजन का केंद्र है जो हाल ही में दुबई के लोगों और पर्यटकों के लिए खोला गया है. इसमें आपको कई थीम पार्क के विकल्प मिलेंगे जैसे मोशनगेट ( जो हॉलीवुड की तर्ज पे बना है ) बॉलीवुड पार्क ( जो भारतीय फिल्मो और बॉलीवुड की तर्ज पे बना है ) और लेगोलैंड ( जो बच्चों के मशहूर खेल पे आधारित है ). साथ ही बिलकुल नया और बेहतरीन वाटरपार्क है जिसका नाम लोगोलैंड वाटर पार्क है. दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स में खाने और शॉपिंग की व्यवस्था भी है.

Q.

दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स में कितना समय चाहिए ?

A.

दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स में आपको कई थीम पार्क के विकल्प मिलेंगे जैसे मोशनगेट ( जो हॉलीवुड की तर्ज पे बना है ) बॉलीवुड पार्क ( जो भारतीय फिल्मो और बॉलीवुड की तर्ज पे बना है ) और लेगोलैंड ( जो बच्चों के मशहूर खेल पे आधारित है ). यहाँ एक बेहतरीन वाटरपार्क भी है जिसका नाम लोगोलैंड वाटर पार्क है. अगर आप इन सब थीम पार्क में जाना चाहते हैं तो आप को काम से काम दो दिनों का वक़्त चाहिए. लेकिंग आपके पास अगर समय की कमी है तो आप एक दिन में एक या दो पार्क भी चुन सकते हैं.

Q.

दुबई के वीसा आवेदम में कितना समय लगता है ?

A.

दुबई के वीसा आवेदन करने के लिए आपके पास करीब तीन से चार दिन का समय होना चाहिए. दुबई के वीसा आवेदन के लिए आपका कहीं जाना ज़रूरी नहीं है, आप अपने पासपोर्ट की कॉपी फोटो के साथ हमें मेल पे भेज सकते है और हम आपके लिए आवेदन कर सकते हैं. ये इ-वीसा मेल पे ही आ जाता है और इसी के साथ आप दुबई की यात्रा कर सकते हैं.

Q.

दुबई का टूर लखनऊ से बनाया जा सकता है ?

A.

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से दुबई के लिए कई उड़ाने हैं , उत्तर प्रदेश के कई शहरों जैसे कानपूर, लखनऊ, इलाहबाद, बनारस के लोगों के लिए जो दुबई जाना चाहते है. अब ये यात्रा बहुत ही आसान है.

Q.

दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स के अलावा भी और विकल्प है ?

A.

दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स के अलावा भी दुबई में आकर्षणों की कमी नहीं है अगर आप दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स नहीं जाना चाहते तो आप दुबई के अन्य आकर्षण जैसे अटलांटिस होटल या अबू धाबी के यास आइलैंड, शेख ज़ायेद मस्जिद, फेरारी वर्ल्ड इत्यादि चुन सकते हैं. दाव क्रूज, डेजर्ट सफारी, दुबई दर्शन टूर, बुर्ज खलीफा, म्यूजिकल फाउंटेन इत्यादि तो आपके लिए हैं ही.

Q.

दुबई के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट कौन सी हैं ?

A.

दुबई भारतीय पर्यटकों के लिए एक ऐसा विकल्प है जहाँ सबसे ज़यादा तादाद में भारतीय पर्यटक ट्रेवल करते हैं, दुबई के लिए भारतीय शहरों जैसे कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलौर इत्यादि से आपको रोज़ाना कई डायरेक्ट और वाया फ्लाइट के विकल्प मिलेंगे. अगर आप सबसे सस्ती फ्लाइट बुक करना चाहते हैं तो आपको समय रहते अपनी फ्लाइट बुक करनी होगी.

Q.

दुबई यात्रा में जाने के लिए सबसे अच्छा वक़्त कब होता है ?

A.

दुबई एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहाँ आप पूरे साल यात्रा कर सकते हैं. अंतराष्ट्रीय स्तर पे लोग यहाँ सर्दियों के मौसम में आना ज़यादा पसंद करते हैं क्योँ की अंतराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शॉपिंग, ऐतिहासिक विरासत, कल्चर इत्यादि ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है. लेकिन भारतीय यात्रियों के लिए घूना फिरना, सैर सपाटा, खाना पीना, थीम पार्क, वाटरपार्क इत्यादि ज़रूरी है और भारतीय यात्री पूरे साल अपनी सुविधा के हिसाब से दुबई बड़ी संख्या में जाते हैं.