गर्मियां आ गयीं लीजिये Dubai Holiday 30,000 रुपए में

गर्मियां आ गयीं लीजिये Dubai Holiday 30,000 रुपए में

गर्मियां आ गयीं लीजिये Dubai Holiday 30,000 रुपए में


 desert safari and dubai skyline holiday tours

 

अगर हम सारे टॉप हॉलिडे स्थलों | Holiday Destinations का आंकलन करें तो दुबई एक ऐसा पर्यटक स्थल है जहाँ दुबई हॉलिडे पैकेज | Dubai Holiday Package के दाम मौसम के हिसाब से बदलते रहते है, ये सिर्फ बदलते ही नहीं बल्कि मौसम बदलते ही इसमें ज़मीन आसमान का फर्क आ जाता है.

जो 3 रातों का हॉलिडे पैकेज | Holiday Package आप को सर्दियों में फ़र्ज़ कीजिये 50,000 का मिलता है और दिसंबर में 60,000 या 65,000 का भी हो सकता है वही पैकेज आपको जून, जुलाई, अगस्त और सितम्बर में 30,000 का मिलने लगता है.

BOOK:  Dubai Holiday Packages

  

क्या होता है इन दुबई हॉलिडे पैकेज मे :

 

Dubai travel tourist woman on vacation in the Palm Jumeirah

 

  • 03 रातों के लिए रहना ( 4 * होटल मे )
  • रोज सुबह का नाश्ता होटल में
  • एयरपोर्ट से होटल तक आने के लिए गाडी और सहायता
  • होटल से एयरपोर्ट तक जाने के लिए गाडी और सहायता
  • आधे दिन का दुबई दर्शन टूर | Half day Dubai city tour
  • Dhow Cruise | क्रूज  जिसमे आपके लिए खाना होता है
  • Desert Safari | डेजर्ट सफारी जिसमे आपके लिए खाना व अन्य मनोरंजन होता है
  • दुबई जाने के लिए ज़रूरी वीसा | Dubai Visa
  • आने जाने के एयरलाइन्स का भाड़ा टैक्स के साथ

 

आप सोच रहे होंगे इंतना सब कुछ सिर्फ 30000/- में.

लेकिन ये बिलकुल सही है....

आइये जानते हैं ऐसा क्यों होता है दुबई मे 

 

पढ़िए

 

स्विज़टेरलैंड ही को ले

 

switzerland tours holiday packages

 

यहाँ जाने का सबसे अच्छा वक़्त भारतीय पर्यटकों के हिसाब से अप्रैल और सितम्बर के बीच होता है, इसकी तमाम वजह है. ये स्कूल की छुट्टियों का वक़्त होता है, स्विट्ज़रलैंड का मौसम अच्छा होता है.

लेकिन ये साथ साथ चीन, जापान, अमेरिका के लिए भी अनुकूल वक़्त है, ये वक़्त होता है जल्दी से जल्दी बुकिंग करने का, आपको न सिर्फ पैकेज मेह्गे मिलेंगे ऊपर से बुकिंग मिलने में भी परेशानी हो सकती है.लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वही हॉलिडे पैकेज दिसंबर में आपको आधे या उससे भी काम दाम में मिलने लगे.

दिसंबर में भी स्विट्ज़रलैंड के हॉलिडे पैकेज करीब करीब एक जैसे ही मिलते है. थोड़ा फर्क पद सकता है , मतलब अप्रैल के मुकाबले दिसंबर में बुकिंग मिलना आसान या थोड़ा सस्ता हो सकता है.  

See: Switzerland Holiday Packages 

 

लेकिन दुबई में ऐसा क्यों होता है

 

desert safari dubai emirate tours holidays 

  • गर्मियां एक बड़ी वजह है 

गर्मिया एक बड़ी वजह होती है और बहुत से लोग कम गरम देशो में यात्रा करने के पक्षधर होते हैं, लेकिन ज़यादातर पर्यटकों का मानना है की दुबई में आकर्षण अलग तरह के हैं और मौसम के गरम या ठन्डे होने से उनकी यात्रा में ज़यदा खलल नहीं पड़ता. जैसे शॉपिंग, बुर्ज खलीफा में जाना, डेजर्ट सफारी जो रात में ही होती है, यहाँ के वाटर पार्क के लुत्फ़ आप किसी भी मौसम में उठ सकते हैं.सब कुछ वातानुकूलित है और आपको इस बात का अहसास ही नहीं होता तो मौसम की वजह से आप कुछ नहीं कर पाये.

  • शायद इसलिए की यूरोप के लिए ये बहुत अच्छा वक़्त है

यूरोप दूर है, और महंगा है.  घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए चाहिए अच्छा मौसम, अप्रैल से सितम्बर का वक़्त सबसे बढ़िया मौसम का होता है जिसमे आप यूरोप में हर तरह के आकर्षणों का आनंद उठा सकते हैं.  सबको लगता है की दुबई तो आप कभी भी जा सकते हैं. 

  • दुबई में अच्छे होटल बहुत है 

किसी भी अन्य पर्यटक स्थल के मुकाबले में दुबई में अच्छे होटलों की तादाद बहुत ज़यादा है, साथ ही अच्छे से अच्छी सर्विस देने की होड़ भी है. 

दुबई सरकारी आंकड़ों के मुताबिक

  • Expo 2020 में ढाई करोड़ पर्यटकों के आगमन की उम्मीद है
  • दुबई आज भी होटल और अपार्टमेंट मिला कर 82,000 कमरों की पूर्ती करता है.
  • दुबई के टूरिज्म विज़न 2020 के हिसाब से ये संख्या दोगुनी की जानी है 2020 के विज़न को पूरा करने के लिए
  • यानि की लगातार अच्छे होटल जुड़ते जा रहे हैं और जुड़ते रहेंगे

 

desert safari dubai holiday and tours 

   

निष्कर्ष पर्यटकों के लिए

 

आप इन सब बातों का क्या निष्कर्ष निकलते है ये तो आप की जेब पर ही निर्भर करता है,

लेकिन ये तो पक्का है गर्मियों में भी दुबई जाना उतना ही मज़ेदार रहेगा जितना की किसी और मौसम में क्यों की आप सारे आकर्षण तो जा ही सकते हैं, और शॉपिंग के लिए कोई मौसम नहीं चाहिए.

 

आधे पैसों में दुबई हॉलिडे पैकेज मिले बेहतरीन सर्विस के साथ तो क्यों न साल में दो हॉलिडे करने की सोच ले, मज़ा ही आ जाएगा.

 

Dubai fountain,Burj Khalifa 

 

दुबई या किसी भी जगह हॉलिडे की जानकारी के लिए हमारे कंसलटेंट से बात करें

 

 

0 Comment

Please Log-In to leave a comment.