दुबई जा रहे हैं, ज़रूर पढ़िए ये - 10 Best Things to Do When in Dubai

दुबई जा रहे हैं, ज़रूर पढ़िए ये - 10 Best Things to Do When in Dubai

दुबई जा रहे हैं, ज़रूर पढ़िए ये - 10 Best Things to Do When in Dubai


दुबई के बारे में समझाना बहुत मुश्किल है क्यों की यहाँ वो सबकुछ है जो एक आस्चर्यचकित कर देने वाली जगह में होना चाहिए. यहाँ के सूक ( बाजार ) में जाइए तो लगेगा जैसे आप उनीसवीं सदी में आ गए हो, रेगिस्तान में जाएँ तो एहसास होगा की अरबियों की ज़िन्दगी कैसी मुश्किल रही होगी सिर्फ कुछ दशकों पहले, इस शहर में पैदल घूमिये तो ऐसा लगेगा जैसे पूरी दुनिया के लोग यहाँ रहते हैं और बहुत खुश हैं.

गगनचुम्बी इमारतों को देख कर एहसास होता है जैसे आप हॉलीवुड की कोई फिल्म देख कर निकले हों, जब आप आधुनिक दुबई की और बढ़ते हैं तो आपको रेगिस्तान में ठन्डे पानी के वाटर पार्क मिलते हैं, 50 डिग्री गरम तापमान में आप बर्फ पे स्कीइंग कर सकते है, यहाँ बुर्ज खलीफा है जो दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत है.सबसे अच्छी बात ये है की दुबई पुराने वक़्त और नए ज़माने का एक ऐसा मिश्रण पेश करता है की जहाँ आप जब अपनी छुट्टियों में यहाँ पहुँचते हैं तो पूरा हफ्ता लाजवाब खाने, घूमने, और शॉपिंग करने में ऐसे गुज़रता है की पता ही नहीं चलता. आइये देकते हैं 10 Best Things to Do When in Dubai.

 

दुबई के हॉलिडे पैकेजेस के लिए :  CLICK HERE

 

 

10 Best Things to Do When in Dubai.

 

 

  • दुबई म्यूजियम और दुबई क्रीक जाएँ

  • Visit Dubai Museum & Dubai Creek

 

  

 

  • दुबई मॉल और म्यूजिकल फाउंटेन शो

  • Dubai Mall & Musical Fountain Show

 

दुबई माल शॉपिंग के लिए यहाँ का सबसे अच्छा मॉल है. दुबई माल और बुर्ज खलीफा के बीच है बुर्ज खलीफा ताल ( Lake ) जहाँ हर शाम लाजवाब प्रदर्शन होता है Musical fountain show का . यह दुनिया के सबसे अच्छे Musical fountain show में से एक है और ये बिलकुल मुफ्त है. 

 

 

  • अबु धाबी की  - ग्रैंड मस्जिद और फेरारी वर्ल्ड

  • Visit Abu Dhabi - Grand Mosque & Ferrari World

 

अबु धाबी दुबई से ज़्यादा दूर नहीं है, अपनी दुबई यात्रा में अबु धाबी ज़रूर जाएँ ये एक बेहतरीन पर्यटक स्थल के रूप में उभरता हुआ शहर है. फ़र्रारी कार का दुनिया में इकलौता थीम पार्क यही स्थित है.ग्रैंड मस्जिद को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मस्जिद कहा जाता है, इसका वास्तुशिल्प बहुत ही नायब है.

ये मत सोचियेगा की यहाँ सिर्फ मुस्लिम ही जा सकते हैं, गैरमुस्लिमों का भी यहाँ स्वागत किया जाता है. 

 

 

  • बुर्ज खलीफा - दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत

  • Burj Khalifa - The tallest building in the world

 

बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत है, पुरे दुबई के दर्शन के लिए आप इस ईमारत के ऑब्जर्वेटरी तक जा सकते हैं.  

 

 

  • अटलांटिस,  द पाम

  • Atlantis, The Palm

 

 

 

  • वाइल्ड वाड़ी वाटर पार्क

  • Wild Wadi Water Park

 

वाइल्ड वाड़ी दुबई का बहुत अच्छा और मशहूर वाटर पार्क है, ये होटल बुर्ज अल अरब के नज़दीक स्थित है 

 

 

 

  • समुन्द्र तट

  • Beach

 

दुबई सिर्फ अपनी गगन चुम्बी इमारतों, शॉपिंग, या फिर अपने रेगिस्तानों के लिए ही मशहूर नहीं है, यहाँ के कई समुन्द्र तट भी मशहूर है, जहाँ जाए बगैर आपकी यात्रा अधूरी ही रह जाएगी. दुबई का जुमेिरह समुन्द्र तट ( Jumeirah Beach ) बहुत ख़ास है. 

 

 

  • जाएँ  - डेरा गोल्ड सूक

  • Visit - Deira Gold Souk

 

डेरा में स्थित ये गोल्ड सूक दुबई का गोल्ड बेचने और खरीदने का सबसे बड़ा बाजार है. यहाँ आपको मिलेंगी करीब 300 से ऊपर दुकाने जो सिर्फ सोना खरीदने या बेचने का काम करती है, ये बाजार या सूक एक बहुत बड़ा पर्यटक स्थल भी है 

 

 

  • धौ क्रूज

  • Dhow Cruise

 

  

  

  • डेजर्ट सफारी

  • Desert Safari

 

दुबई के रेगिस्तान का मज़ा लेने के लिए डेजर्ट सफारी सबसे अच्छा तरीका है.  ड्राइवर अपनी 4x4 गाड़ियों में आपको रेगिस्तान के अंदर ले जाते हैं, इसके साथ साथ आपको मौका मिलता है सूर्य अस्त देखने का, कैमल फार्म में जाने का और अंत में आप जाते हैं एक डेजर्ट कैंप मैं जहाँ बेली डांस और आपके खाने का इंतज़ाम होता है. 

 

 

सिर्फ ये सारी चीज़े ही नहीं हैं दुबई में, इसके अलावा भी बहु कुछ है दुबई में जो आप घूम या देख सकते हैं अपनी दुबई यात्रा में. आपको अगर लगता है की कुछ और है जो आप बताना चाहते हैं तो लिखें नीचे दी हुई कमेंट्स की जगह में. 

 

Dubai Holiday Packages के लिए हमें लिखें

 

 

0 Comment

Please Log-In to leave a comment.