कौन से सबसे ज़रूरी आकर्षण है बैंकाक, थाईलैंड में जहाँ हर पर्यटक का जाना ज़रूरी है ?


Shad Siddiqui

Answered On : 10, Oct 2019

थाईलैंड का शहर बैंकाक दुनिया में बहुत ही जाना पहचाना नाम है खास तौर पे टूरिस्ट या पर्यटकों में. गिनती के हिसाब से बैंकाक शहर उन टॉप शहरों में आता है जहाँ सबसे ज़यादा पर्यटक घूमने जाते हैं.

पर्यटकों के बीच यहाँ के खूबसूरत मंदिर, नाइट बाजार, थाई संस्कृति, शॉपिंग मॉल, नाइटलाइफ़ और बेहतरीन खाना बहुत बड़े आकर्षक होते हैं.

वैसे तो यहाँ करने के लिए और देखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अपने इस जवाब में आपसे उन आकर्षणों की लिस्ट शेयर करूँगा जिन्हे आप एक-एक कर के ज़रूर देखे या अनुभव करें जब भी आप बैंकाक जाएँ.

वाट अरुन मंदिर

वाट अरुन का बौद्ध मंदिर चाओ फ्राय नदी के साथ है , इसकी भव्यता देखते ही बनती है.

Wat Arun Temple, Bangkok, Thailand

शॉपिंग

आपको शॉपिंग का शौक है, तो आपको बैंकाक बहुत पसंद आएगा. बैंकाक में शॉपिंग एक अनुभव और एडवेंचर दोनों है. आप बेहतरीन ब्रांड की शॉपिंग करना चाहते, देखना चाहते हैं की नाईट मार्किट की रौनक कैसी होती है, या पानी में तैरती हुए बाजार कैसी होती हैं यहाँ सब है

Shopping in Bangkok, Thailand

बैंकाक की नाइटलाइफ़

बहुत से पर्यटकों के लिए बैंकाक की नाइटलाइफ़ ही सबसे बड़ा आकर्षण है, अच्छी या मनोरंजक बैंकाक हर तरह की नाइटलाइफ़ मुहैया करता है.

massage, nightlife in Bangkok, thailand

फ्लोटिंग मार्किट, बैंकाक

बैंकाक की फ्लोटिंग मार्किट के बारे में आपने ज़रूर सुना होगा, इसमें मार्किट शब्द ज़रूर है, लेकिन यहाँ जा कर आपको थाईलैंड के कल्चर और ज़िन्दगी को बहुत पास से देखने का मौका मिलता है.

floating market in Bangkok, Thailand

सी लाइफ बैंकाक ओसियन वर्ल्ड

ये थीम पार्क सी लाइफ बैंकाक ओसियन वर्ल्ड बैंकाक का एक मशहूर थीम पार्क है

sealife ocean park Bangkok, Thailand

पैटपांग

पैटपांग, बैंकाक शहर का बहुत ही मशहूर नाइटलाइफ़ डिस्ट्रिक्ट है. दुनिया से आये हुए पर्यटकों के लिए शाम होते होते मनोरंजन का केंद्र बन जाता है

Nightlife in Patpong, Bangkok, Thailand

ड्रीम वर्ल्ड, बैंकाक

जैसे हांगकांग में डिज्नीलैंड है, बैंकाक में इनका अपना डिज्नीलैंड है  ड्रीम वर्ल्ड, बैंकाक. अगर आप बच्चों के साथ इस शहर में हैं तो यहाँ ज़रूर जाइएगा

Dreamworld, Bangkok, Thailand

ग्रैंड पैलेस, बैंकाक

बैंकाक शहर के बीचों बीच - ग्रैंड पैलेस न सिर्फ 1782 से यहाँ का शाही महल है बल्कि एक बेहद खूबसूरत सांस्कृतिक धरोहर भी है

Grand Palace, Bangkok, Thailand

एमराल्ड बुद्धा मंदिर

एमराल्ड बुद्धा मंदिर बैंकाक शहर के बीचों बीच - ग्रैंड पैलेस के पास ही मौजूद है. ये इस शहर का बहुत ही खास बौद्ध मंदिर है.

Emerald Buddga temple, Bangkok, thailand

चाटुचक वीकेंड मार्किट.

देखना चाहते हैं की नाईट मार्किट की रौनक कैसी होती है ? बैंकाक की चाटुचक वीकेंड मार्किट ज़रूर जाइएगा, क्या पता आपको घर लाने के लिए कुछ अच्छी चीज़ ही मिल जाये.

weekend night market in Bangkok, Thailand

गोल्डन बुद्धा टेम्पल

ये बौद्ध मंदिर अपनी पांच मीटर लम्बी साढ़े पांच टन की सोने की बुध प्रतिमा के लिए बहुत मशहूर है. आपका यहाँ  जाना भी ज़रूरी है 

Golden Buddha Temple, Bangkok, Thailand

सफारी वर्ल्ड

आपके साथ बच्चे सफर कर रहे हैं, या आप खुद दिल से बच्चे हैं, दोनों ही सूरत में सफारी वर्ल्ड ज़रूर जाएँ, यहाँ के शो जो सुबह १० बजे से शुरू हो जाते हैं लाजवाब हैं.

Safari World and Marine Park, Bangkok, Thailand

अगर आपको ये जवाब अच्छा लगा तो इसे अपवोट ज़रूर करें और हाँ आप अगर इसमें कुछ जोड़ना चाहें तो अपना जवाब ज़रूर दे.

आपकी थाईलैंड यात्रा मंगलमय हो.


Plane For Loader
Plane for loader