कौन सी सबसे मशहूर जगहें हैं थाईलैंड में एक पारिवारिक छुट्टियां बिताने के लिए?


Shad Siddiqui

Answered On : 11, Oct 2019

थाईलैंड, पर्यटकों के आगमन के हिसाब से दुनिया में सबसे ज़यादा आगमन वाले देशों में से एक होगा.

थाईलैंड किसी तारूफ का मोहताज नहीं है इसका नाम सुनते ही पता होता है की आप एक बेहतरीन छुट्टी की बात करने वाले हैं.

अगर आप अपनी छुट्टियों में एक खूबसूरत समुद्री तट चाहते हैं, आप चाहते है इस जगह में संस्कृति हो, खाना बढ़िया हो, घूमने फिरने की जगहें हो और बहुत सी शॉपिंग करने का मौका हो तो मान के चलिए आपको थाईलैंड ही आना पड़ेगा.

emerald buddha temple, Bangkok, Thailand

वैसे तो अलग-अलग मिजाज़ के लोगो की अलग अलग पसंद की जगहें है लेकिन पारिवारिक छुट्टियों के हिसाब से करीब करीब थाईलैंड के सभी शहर एक दुसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं.

थाईलैंड के ये 6 शहर भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों में खास तौर पे जाने जाते हैं  

  • फुकेत 
  • क्राबी 
  • कोह-सामुई
  • चिआंग-माई  
  • पट्टाया
  • बैंकाक

 

फुकेत

आकर्षणों की बात करैं तो फुकेत, थाईलैंड की नंबर वन जगह होगी जहाँ पर्यटकों का जाना ज़रूरी है. यहाँ से आप फी-फी आइलैंड और जेम्स-बांड आइलैंड की यात्रा पे जाते है. लिओनार्दो केप्रिओ की मशहूर हॉलीवुड पिक्चर 'दा बीच' का फिल्मांकन यहीं हुआ था. (देखिये फुकेत के टॉप आकर्षण)

Phi Phi Island, Phuket and Krabi, Thailand       

क्राबी

थाईलैंड के दक्षिणी भाग में स्थित क्राबी अपने बेहतरीन समुंदरी तटों और शांत वातावरण के लिए मशहूर है. (देखिये क्राबी के टॉप आकर्षण)

Poda Island, Krabi, Thailand

कोह-सामुई 

ऐतिहासिक धरोहर से ले कर प्राकर्तिक वंडर, बेहतरीन खाना से ले कर दुनिया में मशहूर समुंदरी तट सब कुछ है कोह-सामुई में जो आपको एक यादगार पारिवारिक छुट्टी में चाहिए होता है (देखिये कोह-सामुई के टॉप आकर्षण)

Koh Samui, Thailand

चिआंग-माई

बहुत से यात्री जो कभी चिआंग-माई घूमने गए यहीं के हो के रह गए, थाईलैंड के इस शहर में वो सब आकर्षण हैं जो आपकी पारिवारिक छुट्टियों को यादगार बनाते हैं. (देखिये चिआंग-माई के टॉप आकर्षण)

Phra That Doi Suthep, Chiang Mai, Thailand

पट्टाया 

पट्टाया की हमेशा से मार्केटिंग एक एंटरटेनमेंट शहर की तरह से हुई है, यहाँ देखने के लिए शो हैं, नुंग- नूच विलेज है, वाटर स्पोर्ट्स के साथ साथ और भी बहुत कुछ है जो परिवार के हर उम्र के सदस्य के चाहिए होता है  (देखिये पट्टाया टॉप के आकर्षण)

Sanctuary of truth in Pattaya, Thailand

बैंकाक

थाईलैंड की राजधानी और एक बहुत ही बिजी शहर, लोकल भाषा स्तानिये लोग में इसे करुंग थेप कहते हैं. ये शहर पुराने और नए का एक बेहतरीन मिश्रण है. (देखिये बैंकाक के टॉप आकर्षण

WAT PO TEMPLE, BANGKOK, THAILAND    

उम्मीद है आपको ये जवाब पसंद आया होगा, जब आप अपनी थाईलैंड की छुट्टियों से वापिस आएं तो अपना जवाब ज़रूर जोड़े.


Plane For Loader
Plane for loader