आपके Gold Coast Holiday में क्या होना चाहिए

आपके Gold Coast Holiday में क्या होना चाहिए

आपके Gold Coast Holiday में क्या होना चाहिए


गोल्ड कोस्ट ( Gold Coast )  अपने यहाँ आने वाले सभी यात्रियों और पर्यटकों के लिए ऊँची इमारतों और मशहूर प्राकर्तिक आकर्षणों का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है. ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के क्वींसलैंड ( Queensland )  राज्य में स्थित है ये शहर गोल्ड कोस्ट.

 

  

 

Gold Coast Holiday में आये लोगों को ये देखने में भीड़ भार वाला शहर मालूम होता है, लेकिन यहाँ खूबसूरत समुन्द्र तट है, हरे भरे जंगल हैं और ऐसे बहुत से आकर्षण हैं को आपको आपकी यात्रा में मंत्रमुघ्दा कर देंगी.

गोल्ड कोस्ट में ही सरफेर्स पैराडाइस समुन्द्र तट ( Surfers Paradise Beach ) है जो सन ( Sun )  सैंड ( Sand  )  और सर्फ ( Surf )  का विश्व विख्यात पर्यायवाची है.

ऑस्ट्रेलिया के अन्य आकर्षक शहरों की तरह गोल्ड कोस्ट में देखने की और करने की चीज़ो की भरमार है जो हर पर्यटक को  अपने गोल्ड कोस्ट हॉलिडे पैकेज ( Gold Coast Holiday Package ) में चाहिए होती है. 

 

Top Beaches in Gold Coast

 

 

 

अगर आपको समुन्द्र तट पसंद हैं तो आपको जान के ख़ुशी होगी की गोल्ड कोस्ट में 30 से ज़यादा समुन्द्र तट है जिनमे से एक है सर्फर्स पैराडाइस समुन्द्र तट ( Surfers Paradise Beach )

बाकी के कुछ मशहूर तट जिन्हे आप ज़रूर देखें हैं

  • ब्रोडबीच | Broadbeach
  • साउथर्न बीच  | Southern Beaches
  • मैन बीच | Main Beach
  • पाम बीच  | Palm Beach
  • मरमेड बीच | Mermaid Beach
  • और बहुत सेसाउथ स्ट्रैडब्रोके आइलैंड | South Stradbroke Island के समुन्द्र तट.

 

 

 

Places to Visit in Gold Coast

 

 

 

जब प्राकर्तिक आकर्षणों की बात होती है गोल्ड कोस्ट में तो सबसे पहले बुर्लेइघ हेड्स (Burleigh Heads ) का नाम आता है. ये जगह सर्फर्स पैराडाइस ( Surfers Paradise Beach ) और कूलनगट्टा ( Coolangatta )  के बीच में स्थित है क्वींसलैंड राज्य ( Queensland )  के सबसे दक्षिणी हिस्से में.

दूसरी सबसे खास जगह जहाँ आपको ज़रूर जाना चाहिए है स्प्रिंगब्रूक नेशनल पार्क ( Springbrook National Park )  ये सुरक्षित नेशनल पार्क ब्रिस्बेन ( Brisbane ) से 100 किलोमीटर दक्षिण में है. यह पार्क कई हिस्सों में बंटा है और हर हिस्सा देखने लायक है यहाँ है हरे भरे जंगल , खूबसूरत पर्वतीय नहरें और खूबसूरत लैंडस्केप्स. 

 

Things to Do In Gold Coast

 

 जब बात होती है की गोल्ड कोस्ट में यात्रा के दौरान आप क्या क्या कर सकते हैं , तो इन चीज़ों को अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल कर ले. 

 

 

  • तम्बोरिने फारेस्ट ( Tamborine Forest ) में स्काई वाक ( Skywalk )
  • यहाँ के मशहूर समुन्द्र तट जैसेसर्फर्स पैराडाइस समुन्द्र तट
  • कूलनगट्टा ( Coolangatta ) के कला और शिल्प ( Art & Craft ) के बाजार ज़रूर जाएँ
  • सीडर क्रीक एस्टेट ( Cedar Creek Estate) के विनयार्ड ( Vineyard ) और वाइनरी ( Winery ) ज़रूर जाएँ
  • ताबोरिने माउंटेन ( Tamborine Mountains)  की ग्लो वार्म केव्स में ज़रूर जाएँ
  • स्काई पॉइंट ( Sky Point )  की ऑब्जरवेशन डेक( Observation Deck ) में ज़रूर जाएँ, यहाँ से आप पूरे गोल्ड कोस्ट शहर के दर्शन कर सकते हैं.

  

Top Tourist Attractions in Gold Coast

 

 ऑस्ट्रेलिया जाने वाला हर टूरिस्ट गोल्ड कोस्ट भी जाता है. ये एक बहुत ही ख़ास शहर है पर्यटकों के लिए, ये यहाँ के कुछ ख़ास पर्यटक केंद्र हैं

 

 

  • कुर्रुम्बिन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी ( Currumbin Wildlife Sanctuary ) यहाँ का ये  जूलॉजिकल गार्डन एक हेरिटेज साइट है , इसमें आपको ऑस्ट्रेलिया की मशहूर वाइल्ड लाइफ दिखेगी जिसमे कुआला ( Koala ) भी शामिल है

 

   

 

  • यहाँ का थीम पार्क ( Theme Park ) सी वर्ल्ड ( Sea World )  जहाँ का डॉल्फिन शो ( Dolphin Show )  बहुत खूबसूरत है
  • यहाँ और भी थीम पार्क ( Theme Park ) हैं जैसे मूवी वर्ल्ड , ड्रीमवर्ल्ड , वाइटवाटर वर्ल्ड और वेट & वाइल्ड.

 

   

इतना कुछ है गोल्ड कोस्ट में. जब आप ऑस्ट्रेलिया हॉलिडे पैकेज बुक करें  तो गोल्ड कोस्ट आइयेगा ज़रूर.

 

 

 

इसे भी ज़रूर पढ़े

 

 

ऑनलाइन बुक कीजिये

 

 

Gold Coast Holiday के लिए संपर्क करें

   

 

0 Comment

Please Log-In to leave a comment.