कौन से सबसे ज़रूरी आकर्षण है दुबई में जहाँ हर पर्यटक का जाना ज़रूरी है ?


Shad Siddiqui

Answered On : 23, Nov 2019

दुबई शहर ने बीते कुछ सालों में बेइंतेहा तरक्की की है, और इस तरक्की के केंद्र में रहा है पर्यटन, आज दुबई दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में से एक है जहाँ दुनिया भर से बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं अपनी छुट्टियां बिताने के लिए.

दुबई भारतीय पर्यटकों में भी हमेशा से मशहूर रहा है चाहे मक़सद शॉपिंग हो या फिर एक पारिवारिक छुट्टी.  

एक दशक पुरानी बात है, दुबई का टूर बहुत से बहुत 3 दिन का होता था, लेकिन आज आम तौर पे 6 से 7 दिनों का टूर होता है, दुबई में हर उम्र के यात्री के लिए इतने आकर्षण है की 6 से 7 दिनों का टूर भी कम पड़ जाता है.

Dubai Desert Safari - Dubai Top Attractions and Places to visit

अगर आप दुबई की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो आकर्षणों की इस लिस्ट को देखें, वैसे तो हर आकर्षण एक से बढ़ कर है, लेकिन आप वक़्त, ज़रूरत और अपनी रूचि के हिसाब से इन आकर्षणों में से चुन के अपने दुबई हॉलिडे पैकेज में शामिल कर सकते हैं.

  • दुबई डोल्फिनॉरियम 

दुबई डोल्फिनॉरियम फॅमिली हॉलिडे में शामिल होने वाला ज़रूरी आकर्षण है यहाँ 30,000 से ज़यादा पर्यटक हर महीने आते हैं. आपको यहाँ सील और डॉलफिन को एक लाइव शो में में करतब दिखाते हुए देखने का मौका मिलेगा (और जानिए)

Dubai Dolphinarium - Dubai Top attractions best places to Visit

  • अटलांटिस, द पाम

अटलांटिस, द पाम जैसा माहौल आपको कहीं नहीं मिलेगा ये जगह अपने आप में एक नायब जगह है.  अटलांटिस, द पाम होटल, दुबई के पास पाम जुमेरा नामक एक कृत्रिम टापू है पे स्थित है. (और जानिए)

Atlantis the Palm - Dubai Top attractions best places to Visit

  • लॉस्ट चैम्बर एक्वेरियम, अटलांटिस, द पाम

अटलांटिस, द पाम के अंदर मौजूद लॉस्ट चैम्बर एक्वेरियम में आप शार्क, लॉबस्टर, सीहॉर्स, और बहुत से और समुंदरी प्राणियों को पास से देकने का मौका पा सकते हैं. (और जानिए)

Lost Chamber Atlantis - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • डॉलफिन बे, अटलांटिस, द पाम

दुबई में अटलांटिस, द पाम के अंदर मौजूद द डॉलफिन बे को अब तक का सबसे खूबसूरत डॉलफिन का घर माना जाता है. यहाँ आप सही मायने में डॉल्फिंस के साथ खेल सकते हैं. (और जानिए)

Dolphin Bay - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • एक्वावेंचर पार्क, अटलांटिस, द पाम

एक्वावेंचर पार्क, अटलांटिस, द पाम आपको दुबई में अपना अपना सबसे रोमांचक दिन बिताने का मौका देता है, 42 एकड़ में फैले इस पार्क में आपके लिए बेहतरीन राइड्स और पूल मिलेंगे जहाँ खूबसूरत वाटरफॉल भी हैं (और जानिए)

Aqua Venture Park - - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • दुबई के मंदिर का दर्शन

आपको पता है दुबई में एक मंदिर भी मौजूद है, यहाँ इसे शिव मंदिर और कृष्णा मंदिर भी कहते हैं. बर दुबई में ये मंदिर दुबई क्रीक के पास स्थित है. (और जानिए)

  • स्की दुबई

स्की दुबई, एमिरेट्स मॉल के अंदर मौजूद है, जब बाहर भीषण रेगिस्तान की गर्मी होती है उस वक़्त भी आप स्की दुबई के अंदर भरी बर्फ़बारी के बीच स्कीइंग के मज़े ले सकते हैं. एक अपनी तरह का एक नायब थीम पार्क है (और जानिए)

Ski Dubai - Dubai Top Attractions Best Places to Visit 

  • पाम जुमेरा

पाम जुमेरा दुबई में अब तक का सबसे महत्वकांशी प्रोजेक्ट है, खजूर के पेड़ के आकार में बनाया गया ये कृत्रिम टापू देखने के काबिल है. अटलांटिस होटल इसी टापू के छोर पे स्थित है (और जानिए)

Palm Jumeirah - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • शेख सईद अल मख्तूम का घर

शेख सईद अल मख्तूम का घर दुबई के अल शिंदअघा एरिया में है जो बर दुबई और डेरा दुबई के बीच है. ये वो घर है जहाँ अल मख्तूम परिवार जो दुबई का शासक परिवार है 1958 तक रहता था (और जानिए)

Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • दुबई हेरिटेज विलेज

दुबई हेरिटेज विलेज, अल शिंदअघा एरिया में क्रीक से बर दुबई की तरफ है, क्रीक से दूसरी तरफ डेरा दुबई है. ये हेरिटेज विलेज आपको दुबई के पुराने स्वरुप को अनुभव करने का मौका देता है. (और जानिए)

Heritage Village - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • मस्जिद जुमेराह

जुमेराह मस्जिद, दुबई के जुमेरा एरिया में एक खूबसूरत मस्जिद है, अपनी खूबसूरती की वजह से ये दुबई में सबसे ज्यादा फोटोग्राफ किये जाने वाली इमारत भी है. दुबई में ये मस्जिद एक वाहिद मस्जिद है जहाँ किसी भी समुदाय के पर्यटक तो जाने की इजाज़त है. (और जानिए)

Jumeirah Mosque - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • दुबई शॉपिंग फेस्टिवल

दुबई शॉपिंग फेस्टिवल दुबई की बहुत ही मशहूर शॉपिंग इवेंट है, इसे शार्ट में DSF भी कहा जाता है. ये अमूमन जनवरी में होती है और यहाँ पे डिस्काउंट, इनाम, लाटरी और सेलिब्रेशन की वजह से करीब 30 लाख लोग इसमें शामिल होते हैं (और जानिए)

Dubai Shoppin Festival - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • लेगोलैंड वाटरपार्क

दुबई के लेगोलैंड वाटरपार्क को खास तौर पे पारिवारिक मनोरंजन के लिए बनाया गया है जिसमे 2 से 12 साल के बच्चे हों. इस पार्क में 20 से ज़यादा आकर्षण और एक्टिविटीज हैं जहाँ आप अपने परिवार के साथ एक यादगार दिन बिता सकते हैं (और जानिए)

Legoland Waterpark - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • लेगोलैंड दुबई

लेगोलैंड दुबई अपने किस्म का एक नायब थीम पार्क है जिसे खास तौर पे 2 से 12 साल के बच्चों के साथ आने वाले परिवारों के लिए बनाया गया है . यहाँ फैमिलीज़ लेगो थीम पे बने एडवेंचर में हिस्सा ले सकते हैं (और जानिए)

Legoland Dubai - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स

दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स आपको आपके परिवार के साथ एक खूबसूरत और यादगार दिन गुजरने का मौका देता है. लेगोलैंड दुबई, लेगोलैंड वाटरपार्क, मोशनगेट पार्क, बॉलीवुड पार्क इत्यादि सब दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स के हिस्सा हैं. अगर आप चाहे तो इसके अंदर मौजूद होटल में आप रह भी सकते हैं और बेफिक्री के साथ सभी थीम पार्क का आनंद ले सकते हैं. (और जानिए)

Dubai Parks and Resorts - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • बॉलीवुड पार्क

बॉलीवुड पार्क, दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स के सभी पार्कों में से एक पार्क है, जो अपने बॉलीवुड थीम की वजह से खासा मशहूर है (और जानिए)

Bollywood Park - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • मोशनगेट दुबई पार्क

दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स का पार्क मोशनगेट खासा मशहूर है, हॉलीवुड की फिल्मों के थीम पे बने यहाँ के आकर्षण सभी को बहुत पसंद आते हैं, आपको पूरा एक दिन चाहिए होगा जब आप यहाँ आएंगे. (और जानिए)

Motion Gate - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • दुबई क्रीक

एक प्राकर्तिक आकर्षण, खूबसूरत और एक बहुत खास जगह, दुबई क्रीक पे कम से कम एक शाम में घूमने के लिए आना बहुत ज़रूरी है. दुबई क्रीक दुबई में बेहतरीन फोटो लेने के लिए भी मशहूर है (और जानिए)

Dubai Creek - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • जुमेरा बीच

पूरे जुमेरा बीच का एरिया बेहतरीन शॉपिंग, दुबई के सबसे मशहूर होटल जैसे जुमेरा बीच रिसोर्ट, बुर्ज अल अरब होटल, वाइल्ड वादी वाटरपार्क, मदीनत जुमेरा इत्यादि की वजह से बहुत खास बन जाता है. यहाँ का समुंदरी तट भी साफ़ और खूबसूरत है. (और जानिए)

Jumeirah Beach - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • बुर्ज अल अरब होटल

अपनी ओपनिंग के वक़्त बुर्ज अल अरब होटल के बारे में कहा गया था की ये दुनिया का एकमात्र सात सितारा होटल है. हलाकि होटलों के बीच ऐसी कोई सातगोरी नहीं होती. (और जानिए)

Burj Al Arab Hotel - Dubai Top Attractions Best Places to Visit 

  • दुबई म्यूजियम (संग्रहालय)

अगर आपको देखना है की सिर्फ कुछ दशकों पहले दुबई कैसा था, यहाँ लोग कैसे रहते थे और उनको किन मुश्किलात का सामना था तो दुबई म्यूजियम (संग्रहालय) ज़र्रोर जाइएगा. (और जानिए)

Museum - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • दुबई फाउंटेन शो

दुबई फाउंटेन शो आज की तारीख में दुबई का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण है. इसको अमेरिका के शहर, लॉस वेगास के बेलाजिओ होटल के फाउंटेन की तर्ज़ पे बनाया गया है. दोनों फॉउन्टेंस के डिज़ाइनर भी एक ही हैं.  (और जानिए)

Fountain Show - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • वाइल्ड वादी वाटर पार्क

जुमेरा के तट पे बना वाइल्ड वादी वाटर पार्क अपनी बहुत सी राइड्स और आकर्षणों की वजह से सभी पर्यटकों और लोकल निवासिओं के बीच बहुत ही मशहूर वाटरपार्क है. (और जानिए)

Wil Wadi Waterpark - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • दुबई मरीना क्रूज

आपकी दुबई यात्रा में दुबई मरीना क्रूज बहुत ही खास आकर्षण होगा, इसमें आपको न सिर्फ दुबई की नई और बेहतरीन स्काइलाइन के दर्शन होंगे बल्कि साथ साथ आप एक रोमांटिक डिनर का भी आनंद ले सकते हैं  (और जानिए)

Dhow Dubai Marina - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • दुबई मॉल

दुबई माल न सिर्फ आज की तारीख में दुबई का सबसे बेहतरीन शॉपिंग मॉल है, बल्कि दुबई फाउंटेन और बुर्ज खलीफा से नज़दीकी की वजह से ये पर्यटकों के लिए दुबई का केंद्रबिंदु भी है. (और जानिए)

Dubai Mall - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • मिरेकल गार्डन

72,00 स्क्वायर मीटर में फैले इस खूबसूरत पार्क का आगाज वैलेंटाइन डे में 2013 में हुआ था. दुबई, जो की एक रेगिस्तान है के बीच इस फूलों के बाग़ को सबसे बड़े बाग़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल है (और जानिए)

Miracle Garden - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • डेरा गोल्ड सूक

आप को सोना खरीदना है या नहीं, डेरा दुबई में स्थित गोल्ड सूक में आपका आना बहुत ज़रूरी है. ये पक्का है की आपने ऐसे मंज़र कभी नहीं देखा होगा. और क्या पता आपको कुछ पसंद आ ही जाये. (और जानिए)

Deira Gold Souk - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • दाव क्रूज

एक तरफ पुराना दुबई (डेरा दुबई) और दूसरी तरफ नया दुबई (बर दुबई) देखने का मौका आपको मिलता है जब आप दुबई क्रीक पे दाव क्रूज बुक करेंगे. ये एक बेहतरीन अनुभव है रोमांटिक डिनर के साथ (और जानिए)

Dhow Cruise - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • डेजर्ट सफारी

डेजर्ट सफारी आप जितनी बार भी दुबई जायेंगे उतनी बार करने का दिल करेगा. ये एक ऐसा आकर्षण है जो सही मायने में आपको दुबई के सुदूर रेगिस्तान का अनुभव करता है. 4x4 लेटेस्ट गाड़ियों की सवारी के साथ एक्सपर्ट ड्राइवर आपको रेत पे रोलर-कोस्टर राइड का अहसास करते हैं. रेगिस्तान में ही आपके खाने और मनोरंजन का इंतेज़ाम होता है. (और जानिए)

Desert Safari - Dubai Top Attractions Best Places to Visit

  • बुर्ज खलीफा

आपको याद होगा उदघाटन से पहले इस ईमारत का नाम बुर्ज-दुबई था, जो बाद में बुर्ज-खलीफा हो गया था. ये बेहद ही खूबसूरत ईमारत न सिर्फ दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत है बल्कि दुबई की पहचान भी है. (और जानिए)

Burj Khalifa - Dubai Top Attractions Best Places to Visit


Plane For Loader
Plane for loader